---- विज्ञापन ----
News24
भोपाल: मध्य प्रदेश में बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता तिवारी के विवादित बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। एमपी में कांग्रेस ने अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर FIR दर्ज करने की मांग करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है। वहीं 'ब्रा' और भगवान पर दिए विवादित बयान के विरोध में राजधानी भोपाल में हिंदू संगठन ने अभिनेत्री के पोस्टर जलाए हैं।
विवादित बयान का वीडियो वायरल
दरअसल, बॉलिवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी आगामी वेबसीरीज 'शो स्टॉपर' की अनाउंसमेंट और शूटिंग को लेकर राजधानी भोपाल पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विवादित बयान देते हुए कहा कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – सुप्रीम कोर्ट से भाजपा विधायक नितेश को झटका 10 दिन में सरेंडर करने का आदेश
गृह मंत्री ने लिया एक्शन
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के विवादित बयान को लेकर राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने कहा कि मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से निर्देश मिले हैं। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद क्या कार्रवाई संभावित है, क्या प्रवाधान किया जा सकता है इसका परीक्षण किया जा रहा है, इसलिए जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.