---- विज्ञापन ----
News24
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सांप्रदायिक घटना को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात की। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस के माइनॉरिटी के नेता आरिफ मसूद समेत कई नेताओं का डेलिगेशन डीजीपी से मुलाकात करने पहुंचे। DGP से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने इसे इंटेलिजेंस फेल्योर करार दिया। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो लेकिन चिन्हित करके जो कार्यवाही हो रही है वह गलत है।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि ऐसा मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहा है कि एक व्यक्ति को गोली लगती है और FIR तक नहीं हो रही। निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं हो रही। सरकार प्रायोजित दंगा कराना चाह रही है, लेकिन हमें पहले शांति व्यवस्था कायम करनी है प्रदेश की जनता इसका ध्यान रखे। भारतीय जनता के कार्यालय से जारी लिस्ट के आधार पर कार्रवाई हो रही है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा प्रशासनिक अधिकारी अपने क्षेत्र में घटनाओं को रोकना चाहते हैं इसलिए निष्पक्षता के साथ जांच के बाद कार्रवाई हो, जो दोषी नहीं उनके ऊपर अगर कार्रवाई हुई है तो कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और उनके साथ लड़ाई लड़ेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.