---- विज्ञापन ----
News24
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सीएम शिवराज और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्रोन मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, "ड्रोन तकनीक किसानों को उनके खेतों में कीटनाशक फैलाने में मदद करेगी। यह सिर्फ एक राज्य की क्रांति नहीं है, बल्कि पूरे देश को ड्रोन तकनीक से फायदा होगा।"
जानकारी के मुताबिक एमआईटीएस (माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस) में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान, स्कूली छात्र-छात्राएं और शोधकर्ता पहुंचे हैं। मेले का आयोजन किसान एवं तकनीकी छात्रों का महत्व और उसकी उपयोगिता समझाने के लिए किया जा रहा है।
बताया जा रहा है परिसर में 8 फीट के जाल की बाउंड्रीवाल बनाई गई जाएगी, जिसमें ड्रोनों की प्रतियोगिता भी होगी। वहीं एमआईटीएस के निदेशक डा. आरके पंडित ने बताया कि भारत की तकनीक क्षमता को बढ़ाते हुए सभी विभागों में ड्रोन का उपयोग हो रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.