---- विज्ञापन ----
News24
शाजापुर: शाजापुर में जोरदार सड़क हादसा हो गया। जिले के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे नंबर 52 पर रविवार शाम हाईवे के किनारे खड़ी एक कार को एक कंटेनर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि कार पंचर होने के बाद उसे हाईवे के किनारे खड़ा करके टायर बदला जा रहा था, इसी दौरान बेकाबू कंटेनर ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार के पास मौजूद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो लोग घायल हुए।
हादसे के वक्त कार में 2 साल का बच्चा भी था जो पूरी तरह सुरक्षित है। सड़क दुर्घटना का शिकार हुए यह सभी लोग अशोकनगर जिले के बताए जा रहे हैं,जो कि उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यह पूरा हादसा टोल टैक्स के नजदीक पलवल ढाबे के पास हुआ फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.