---- विज्ञापन ----
News24
धार: धार शहर की आदर्श सड़क स्थित बेशकीमती जमीन सैंट टैरेसा स्कूल मिशनरी की जमीन के 200 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले में 26 आरोपी एवं एक संस्था को आरोपी बनाया गया था। इसमें पुलिस ने पूर्व में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिससे धार शहर के भू माफियाओं में हड़कंप मच गया और आज पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने योगेश अग्रवाल की गिरफ्तारी की है जो कि धार शहर का रसूखदार गार्डन संचालक है और जिसकी प्रशासनिक व राजनीतिक तूती बोलती है। प्रशासन ने धार से भोपाल तक यह संदेश दिया कि किसी को भी इस बेशकीमती जमीन घोटाले में बक्शा नहीं जाएगा।
वहीं नवीन जाधव जो कि फरार भूमाफ़िया सुधीर जैन का ड्राइवर है उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धार में गार्डन संचालक एवं जमीनों के जादूगर योगेश अग्रवाल की गिरफ्तारी सीएसपी देवेंद्र धुर्वे सीएसपी यशस्वी शिंदे धार कोतवाली टीआई समीर पाटीदार के द्वारा गार्डन संचालक योगेश अग्रवाल के गार्डन स्थित निवास पर पहुंचकर की है। आरोपी योगेश अग्रवाल की गिरफ्तारी से परिवार सकते में है, वहीं धार शहर के भू माफियाओं में हड़कंप मच गया
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के भू-माफिया अभियान की कार्रवाई के तहत सेंटटेरेसा कंपाउंड के मामले में एफ आई आर पंजीबद्ध की गई थी, जिसमें करीब 26 लोग थे। एक संस्था थी उसमें 13 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है और आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक योगेश अग्रवाल और एक नवीन जाधव है।
इस प्रकरण की इन्वेस्टिगेशन में जो साक्ष्य आया है उस आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नवीन जाधव सुधीर जैन का ड्राइवर था, इन्होंने इसको भागने में मदद की। फरार आरोपियों के मामले में पुलिस कप्तान ने कहा कि मुझे इसमें दो ही चीज के लिए कि जो भी साक्षय आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जो लोग फरार हैं उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। जब वह पकड़े जाएंगे तो उन को संरक्षण देने वाले लोग हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.