---- विज्ञापन ----
News24
विपिन श्रीवास्तव, मंदसौर: मध्यप्रदेश के मन्दसौर के भैसोदामण्डी में रविवार को संत रामपाल के सत्संग कार्यक्रम में जमकर लाठी डंडे और हथियार चले। यहां सत्संग के दौरान घुसे कुछ बदमाशों ने धारधार हथियारों और लाठी डंडों से सत्संग सुन रहे लोगों पर हमला कर दिया।
इस दौरान एक बदमाश खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए लोगों को डराता हुआ भी नजर आया, लेकिन उसी दौरान आक्रोशित लोगों की भीड़ ने तमाम बदमाशों पर हमला कर दिया, जिससे घबराए बदमाश ने संत रामपाल समर्थक देवीलाल मीणा पर गोली चला दी।
और पढ़िए – अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 21 लाख की मूंगदाल से भरा ट्रक बरामद
घटना में गोली देवीलाल के सीने से होती हुई दूसरी ओर निकल गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में राजस्थान के कोटा रेफर किया गया। किंतु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया । घटना से आहत समर्थक देर रात मंदसौर के एसपी कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम और एडिशनल एसपी ने लोगों को समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटया। यहां समर्थकों ने बताया कि भीड़ के रूप में आए बदमाशों ने कुछ जातिगत टिप्पणी कर जय श्री राम का नारा भी लगाया था।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.