पटना (17 दिसंबर): आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस करके लालू ने कहा कि उनकी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ पटना में विशाल रैली करेगी। इसी के साथ वह इस आंदोलन को बड़ा बनाने के लिए बाकी सब पार्टी जो दिल्ली में हैं, उसने भी बात करेंगे।
लालू ने कहा, ”नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा। नोटबंदी का वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था।” इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थी। उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन चलाने की बात भी कही।
राजद सुप्रीमो ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी नाकाम रहेगी। उन्होंने कहा, ”नोटबंदी का फैसला फेल हो चुका है। कालाधन वापस नहीं आया। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने परेशानियां खत्म करने के लिए 50 दिन का समय मांगा था। इसमें से 40 दिन निकल गए हैं। मैंने नोटबंदी के फायदे व नुकसान पर चर्चा के लिए अर्थशास्त्रियों को बुलाया है। इसके बाद जदयू और राजद मिलकर आंदोलन करेंगे।”