नई दिल्ली: कोरोना संकट के इस दौर में लोगों को बेसब्री से नौकरी का इंतजार है। ऐसे में अगर आप ग्रेजुएट हैं और आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने इस भर्ती के तहत डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर के कुल 38 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 03 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है।
आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी
संस्था का नाम- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम- डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर (District Art and Culture Officer)
पदों की संख्या- 38
शैक्षिक योग्यता- स्नातक (Graduation) होना जरूरी
वेतन- चयनित उम्मीदवारों को 35400-112400 रुपये सैलरी
आयु सीमा- 21 से 37 साल के बीच
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 3 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 02 मार्च 2021
आवेदन फीस- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये जबकि एससी/ एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये
ऐसे करें आवेदन- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 मार्च 2021 BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
(नोट- अधिक जानकारी के लिए बीपीएसी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.