मनीष कुमार, नई दिल्ली: अगर आप सेल्फ-एम्पलॉयड है। तो आप के लिये अच्छी खबर है। जल्द ही आप भी संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये एम्पलॉयज प्रॉविडेंट फंड आर्गनाइजेशन यानि ईपीएफओ द्वारा चलाये सोशल सिक्योरिटी स्कीम यानि प्रॉविडेंट फंड और पेंशन खाता खुलवा सकते हैं। जिन लोगों का खुद का स्वरोजगार है केंद्र सरकार उन्हें भी प्राविडेंट खाता खोलने देने के मंजूरी देने पर विचार कर रही है।
सरकार के इस कदम से वकील, ड़ॉक्टर, आर्किटेक्ट या फिर चार्टड अकाउंटेंट और दूसरे सेल्फ एम्पलॉयड लोग भी ईपीएफओ में खाता खुलवा सकते हैं। फिलहाल देश में 6 करोड़ ऐसे लोग ईपीएफओ के खाताधारक है जो संगठिक क्षेत्र में काम करते हैं। लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिये कोई सोशल सिकियोरिटी स्कीम नहीं है।
श्रम मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने सेल्फ एम्पलॉयड लोगों को भी प्राविडेंट पेंशन खाता खोलने देने सरकार से सिफारिश की है। लोकसभा सदस्य बरतुहरि माहताब की अध्यक्षता वाली इस संसदीय समिति ने हाल ही में सोशल सिक्योरिटी कोड 2019 को लेकर अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी है उसमें साफतौर पर सरकार से सेल्फ एम्पलॉयड लोगों को भी ईपीएफओ से जोड़ने के विकल्प पर सोचने की नसीहत दी है। अगर सेल्फ अम्पलॉयड लोगों को ईपीएफ खाता खोलने की इजाजत दी जाती है तो इससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 90 फीसदी लोगों को सोशल सिक्योरिटी स्कीम के साथ जोड़ने में मदद मिलेगी।
मौजूदा समय में जिस कंपनी में 10 से अधिक कर्मचारी हैं उन्ही कंपनियों के कर्मचारियों को ईपीएफओ में प्रॉविडेंट फंड और पेंशन स्कीम के लिये खाता खोलने की इजाजत है। ईपीएफ पर 2019-20 के लिये 8.5 फीसदी ब्याज देना निर्धारित है। किसी भी बचत या निवेश स्कीम पर मिलने वाला ये सबसे अधिक ब्याज है। अभी ईपीएफ खाते में कोई भी कर्मचारी अपने बेसिक वेतन का 12 फीसदी योगदान देता है तो 12 फीसदी एम्पलॉयर को देना होता है।
लेकिन सेल्फ एम्पलॉयड लोगों को ईपीएफ खाता खोलने देने की इजाजत दी जाती है तो पूरा 24 फीसदी योगदान उन्हें अपने पास से देना होगा। दरअसल कोरोना महामारी के बाद ईपीएफओ के सामने फंड का सकंट भी गहरा गया है। बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार चला गया है इसलिये योगदान घटा है। ऐसे लोग ईपीएफओ से लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं हैं।
सरकार ने कोविड काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को प्रॉविडेंट फंड में जमा रकन निकालने की इजाजत दे दी। इस स्कीम के तहत 36.05 लाख खाताधारकों ने 9543 करोड़ रुपये के रकम की निकासी की है।
यही वजह है कि केंद्र सरकार अब सेल्फ एम्पलॉयड लोगों को भी ईपीएफओ के साथ प्राविडेंट फंड और पेंशन फंड खाता खोलने देने के विकल्प पर गौर कर ही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.