नई दिल्ली: JEE Mains एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाती है। परीक्षा को मुख्यतः जनवरी तथा अप्रैल माह में आयोजित किया जाता है। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न संस्थानों के इंजीनियरिंग तथा अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
JEE Main 2020 परीक्षा के देरी से सम्पन्न होने के बाद अभ्यर्थियों के बीच JEE Main 2021 परीक्षा के लिए दुविधा का माहौल बना हुआ है। आमतौर पर JEE Main के जनवरी सत्र की परीक्षा के आवेदन सितम्बर माह से शुरू हो जाते थे, परन्तु Covid-19 महामारी के कारण JEE Main 2021 January सत्र की परीक्षा के आवेदन अभी तक शुरू नहीं हुए है और NTA द्वारा भी इस विषय पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है।
जानकारों के मुताबिक JEE Main 2021 के जनवरी सत्र की परीक्षा के आवेदन दिसंबर माह के मध्य से शुरू हो सकते है और अभ्यर्थियों को आवेदन पूर्ण करने के लिए जनवरी तक का समय दिया जा सकता है, हालाँकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन अभ्यर्थी ये सभी जानकारी 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के साथ होने वाले आयोजन में ले सकते है।
केंद्रीय शिक्षा डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 10 दिसम्बर को अभ्यर्थियों तथा अभिभावकों द्वारा पूछे जाने वाले JEE Main 2021, बोर्ड परीक्षा तथा अन्य आगामी प्रवेश परीक्षा के विषय में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर देने के लिए एक लाइव सत्र का आयोजन किया था।
सभी अभ्यर्थी इस सत्र में #EducationMinisterGoesLive के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ कर भाग ले सकते थे। यह बातचीत अभ्यर्थी twitter तथा अन्य सोशल मीडिया एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से देख सकते हैं।इस सत्र के दौरान जिस विषय में अभ्यर्थियों द्वारा सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए शिक्षा मंत्री उन प्रश्नों का जवाब दिया।
अभी तक कुछ अभ्यर्थी JEE Main 2021 के जनवरी सत्र की परीक्षा को स्थगित करने के मांग कर रहे है वहीं ज्यादातर अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया को जल्दी प्रारंभ करने की मांग कर रहे है। अभिभावकों ने भी इस सत्र में शिक्षा मंत्री से परीक्षा के संचालन को लेकर प्रश्न किये है, क्योंकि Covid-19 महामारी के दौरान JEE Main जैसी परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है।
अभी तक पूछे गए ज्यादातर प्रश्नों के मुताबिक ज्यादातर अभ्यर्थी, JEE Main 2021 Syllabus के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है। जब से CBSE बोर्ड ने अपने 2020-21 सत्र के बोर्ड के पाठ्यक्रम से 30% तक का पाठ्यक्रम कम किया है तब से अभ्यर्थियों में JEE Main के पाठ्यक्रम के कम होने या न होने को लेकर काफी प्रश्न है।
क्योंकि बोर्ड तथा JEE Main का पाठ्यक्रम ज्यादातर एक दूसरे पर आश्रित होता है ऐसे में बोर्ड का पाठ्यक्रम कम हो जाने से दोनों पाठ्यक्रमों के बीच काफी असमानता हो जाएगी जो अभ्यर्थियों की तैयारी पर असर डाल सकता है इसलिए शिक्षा मंत्री के साथ बातचीत के दौरान यह प्रश्न काफी महत्वपूर्ण रहा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.