मनीष कुमार, न्यूज 24, नई दिल्ली (25 अगस्त): क्या आप भारतीय वायु सेना के साथ अपना करियर बनाना चाहते हैं? क्या आप राफेल, सुखोई और तेजस जैसे लड़ाकू विमान उड़ाना चाहते हैं? तो इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने को लेकर सभी जानकारी आप अपने मोबाइल पर एप्प को डाऊनलोड कर हासिल कर सकते हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया ने ‘MY IAF’ नाम से मोबाइल एप्पलीकेशन को लॉन्च किया है। जो लोग इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना चाहते हैं वो इस एप्प पर जाकर वायु सेना में करियर से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
डिजिटल इंडिया अभियान के तहत Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) के साथ मिलकर ‘MY IAF’ एप्प को तैयार किया गया है। ‘MY IAF’ एप्प पर जाकर भारतीय वायु सेना में ऑफिसर्स और एयरमैन के पद के सेलेक्शन प्रोसीजर, ट्रेनिंग, करिकुल, वेतन और भत्ते से जुड़ी सारी जानकारियां मौजूद है। इस लिहाज से ये एप्पलीकेशन बहुत ही यूजर फ्रेंडली है। एंड्राइड फ़ोन्स के लिए आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
‘MY IAF’ एप्प इंडियन एयरफोर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से तो जुड़ा है साथ ही आप एयरफोर्स द्वारा तैयार किये गए गेम्स भी खेल सकते हैं। इस एप्प पर जाकर भारतीय वायु सेना का इतिहास और एक से बढ़कर एक वीरगाथा और पराक्रम के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। ये कहानियां युवाओं को भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगी।
वायुसेना प्रमुख ने वायु भवन स्थित इंडियन एयरफोर्स के मुख्यालय में इस एप्प को लॉन्च किया जहां वायुसेना के कई अधिकारी मौजूद थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.