AIIMS Recruitment 2022: एम्स में फैकल्टी के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
AIIMS Madurai Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मदुरै ने 94 फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई है।

AIIMS Madurai Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मदुरै ने 94 फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। बता दें कि आवेदन की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 11 जून 2022
आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 18 जुलाई 2022
वैकेंसी की डिटेल-
प्रोफेसर -20
अतिरिक्त प्रोफेसर -17
एसोसिएट प्रोफेसर -20
सहायक प्रोफेसर -37
पात्रता मानदंड
इस भर्ती द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती की होनी है। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग मांगी गई है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 1,200 रुपये है और PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार JIMPER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की हार्डकॉपी 25 जुलाई को शाम 4.30 बजे तक संबंधित पते पर जमा करना होगा।
इस पता पर भेजे आवेदन पत्र-
नोडल अधिकारी, एम्स, मदुरै
प्रशासन 4 (संकाय विंग)
दूसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक
जिपमर, पुडुचेरी 605 006
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें