नई दिल्लीः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। गांव की गली, मोहल्ले, चौराहे और चौपालों में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां दिख रही हैं। हर कोई अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को जिताने का दावा ठोक रहे हैं।
निर्वाचन आयोग की ओर से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि अब जल्द ही घोषणा होगी। मतदाता सूची के काम को फाइनल कर दिया गया है। बस अब आरक्षण सूची का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सपा सरकार द्वारा बनाए गई नियमावली को योगी सरकार ने बदल दिया है।
पूर्व सरकार में कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए उत्तर प्रदेश पंचायत राज नियमावली में किए गए दसवें संशोधन की दो धाराओं को मंगलवार को हटा दिया गया है। जिसके चलते अब मुरादाबाद, गोंडा, संभल और गौतमबुद्धनगर सहित सभी 75 जिलों में एक समान आरक्षण फार्मूले पर अमल किया जाएगा।
पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में ग्राम-प्रधान व ग्राम पंचायत के आरक्षण चक्र को शून्य मानने के साथ पंचायत राज नियमावली में बदलाव करते हुए नए सिरे से आरक्षण लागू किया गया था। नियमावली की धारा चार व पांच में यह कहा गया है कि पुनर्गठित ग्राम पंचायतों के आरक्षण को शून्य मान लिया जाएगा।
इस बार यूपी के तीन जिलों की पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है, जबकि एक जिला (गौतमबुद्धनगर) का परिसीमन किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमावली के दसवें संशोधन के अनुसार देखा जाता तो दोनों धाराओं के रहते इन चारों जिलों के आरक्षण चक्र को शून्य घोषित करना पड़ता। मंगलवार को पंचायतीराज नियमावली में ग्यारहवां संशोधन किया गया, जिसके बाद अब कैबिनेट बाई सर्कुलेशन द्वारा मंजूरी मिलने से सभी 75 जिलों में एक समान आरक्षण लागू हो सकेगा।
- महिलाओं के लिए इतने प्रतिशत रहेगा आरक्षण
जानकारी के मुताबिक, चक्रानुक्रम आरक्षण के फार्मूले को ही आगे बढ़ाया जाएगा। जिसके चलते वर्ष 2015 के चुनाव में जिस वर्ग के लिए सीट आरक्षित थी, उस वर्ग के लिए यथासंभव वह सीट आरक्षित नहीं रहेगी। यूपी की पंचायतों के लिए आरक्षण नीति का विस्तृत आदेश आने वाले एक से दो दिन में जारी किया जाएगा। पंचायती चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाएगी। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.