लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को विधानमंडल में 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट पेश किया। इस बजट को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बजट में महिलाओं, गांवों, छात्रों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और मेडिकल कालेजों के लिए बड़ी धनराशि का आंवटन किया गया।
महिलाओं को क्या मिला?
बजट में कन्या सुमंगल योजना के लिए 1200 करोड़ और महिला शक्ति केंद्रों के लिए 32 करोड़ रुपये का आंवटन किया गया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 2021-22 का बजट युवाओं और रोजगारों को समर्पित है। प्रदेश की हर महिला को सुरक्षा दे रहे हैं। अपराधियों पर सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है। बजट में यूपी को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य का प्रावधान है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा की है कि सामूहिक विवाह योजना का विस्तार किया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना लाई जाएगी। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण दिया जाएगा।
बता दें कि यूपी सरकार का यह पहला पेपरलेस बजट है। यह बजट ऐप पर भी उपलब्ध है। सरकार ने इसके लिए उप्र सरकार का बजट ऐप तैयार कराया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सरकार का यह पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.