नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने न्यूज 24 के कार्यक्रम मंथन में कहा कि बहुत से लोग इसे कोविड का साल कहेंगे, लेकिन साल 2020 को एक बदलाव के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि इस साल में आपदा में भी बदलाव लाने की कोशिश की गई।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल कृषि, डिफेंस, एयर स्पेस अंतरिक्ष और कोल एंड मिनलर में काफी काम किया गया। 1991 से ज्यादा बदलाव इस साल किए गए। 1991 में कृषि, डिफेंस और स्पेस को छुआ नहीं गया था। लेकिन इस साल काफी सुधार किए गए, जिससे करोड़ों लोगों के लिए रोजगार के अवसर खड़े होंगे और अरबों खरबों का निवेश आएगा।
अनुराग ठाकुर की बड़ी बातें:
पिछले 8 महीनों में जब दुनिया घरों में बंद थी, मोदी सरकार लगातार काम कर रही थी। हमने जान भी बचाई और जहान भी बचाया। पिछले 8 महीनों में देश में रिकॉर्ड एफडीआई भी आई।
अगर आपकी सोच सकारात्मक हो तो सबकुछ उसी दिशा में चलता है। हमने पहले दिन से सोचा था कि कोरोना को हराएंगे और भारत को जीताएंगे। हम इसमें बहुत हद तक सफल हुए। पीएम राज्यों के साथ लेकर चले और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपये दिए। आज 2500 लैब हैं। हम एक भी पीपीई किट नहीं बनाते थे, लेकिन आज 5 लाख से ज्यादा बनाते हैं और एक्सपोर्ट करते हैं। वैक्सीन बनाकर देश के कोने-कोने में पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
माइनस 23 से हम एक क्वार्टर 7-8 आ गए, लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए और लोगों के हाथ तक पैसा पहुंचा उससे यह संभव हुआ। सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये लोगों तक पहुंचाए। हमने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यापारी और आम आदमी के खाते में पैसा डाला। साढे 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में 31 हजार करोड़ रुपये मदद के रूप में डाला। 3 करोड़ दिव्यांग के खाते में 3 हजार करोड़ रुपये डाला। 9 करोड़ किसानों के समय में 2 किश्त में 40 हजार करोड़ रुपये हमले डाला। ईपीएफओ में 6750 करोड़ रुपये हमने छोटी कंपनियों के खाते में डाला। इससे अर्थव्यवस्था में हम वी सेप में आ गए। दुनिया भर की रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि भारत आने वाले समय में दुनिया में सबसे बेहतर ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ेगा।
सितंबर महीने में जो जीएसटी की कलेक्शन थी वह पिछले साल 91 हजार करोड़ थी और इस साल बढ़कर 95 हजार करोड़ रुपये हुई। अक्टूबर में पिछले साल 95 हजार करोड़ थी और इस साल बढ़कर एक लाख 5 हजार करोड़ रुपये हुई। नवंबर में इस बार 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कलेक्शन हुई, जिससे पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियां बेहतर चल रही हैं।
राहुल जब देश और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तो भारत को ज्यादा समझ सकेंगे। पिछले साल में उन्होंने 274 दिन विदेश में बिताए हैं। वह देश में रहेंगे तो समझेंगे।2014 में जब हम सत्ता में आए थे तो महंगाई दर 12 फीसदी होती थी, बैंक अधिकतर एनपीए में थे। अर्थव्यवस्था को डुबाकर गए थे।
मोदी जी ने किसानों की भलाई के लिए कदम उठाया और प्रधानमंत्री बीमा लेकर आए, जिसमें किसानों ने 14 हजार करोड़ प्रीमियम दिया, लेकिन उनको 70 हजार करोड़ का मुआवजा दिया गया। 6 वर्षों में खाद की कोई कमी नहीं आने दी।
ईनेम नाम से पोर्टल शुरू किया, जिसमें 1 हजार से ज्यादा मंडी को जोड़ा।
कृषि कानून बदले और इससे पहले 6 वर्षों में हमने गेंहू और धान के जो दाम दिए हैं, वो 2014 के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा हैं। दलहल और तिलहन में 65 फीसदी मुल्य बढ़े हैं। इसके साथ ही खरीद भी बढ़ाई। गेंहू की 74 और धान की 113 प्रतिशत खरीद बढ़ी।
कांग्रेस ने 5 साल में 3 लाख 75 हजार करोड़ रुपये खर्च किया था, एमएसपी खरीद पर लेकिन हमने 8 लाख करोड़ 5 साल में खर्च किया है। हमने स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया। किसान को अन्नदाता के साथ उर्जादाता बनाने का काम किया।
पंजाब में किसान को ढाई से 14 प्रतिशत का खर्चा आता है। क्या किसान को यह छूट नहीं होनी चाहिए कि देश में किसी भी मंडी में किसी भी व्यापारी को अपनी फसल बेच सके। हमने किसान को स्थानीय मंडी और अपने घर पर फसल बेचने की आजादी दी है।
दूसरा कहा जाता है कि किसानों की जमीन चली जाएगी, यह बिल्कुल गलत है। जो कहा जाता है कि एमएसपी चला जाएगा, वह भी गलत है। एमएसपी आज भी है और आगे भी रहेगा। फसल की बुआई और कटाई का अधिकार सिर्फ व्यापारी को होगा। जमीन का मालिकाना हम सिर्फ किसान का होगा। किसान की जमीन पर अगर व्यापारी कोई ढांचा भी बना लेता हैं तो वह कांट्रेक्ट खत्म होने पर उसको ढांचा हटाना पड़ेगा और अगर वह नहीं हटाता है तो वह ढांचा भी किसान को हो जाएगा। हमने आपको ज्यादा दाम भी दिलाया और किसानों की जमीन को बचाने का काम भी किया।
कुछ लोग 2022 को चुनावी वर्ष के रूप में देखते हुए किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन हम 2022 को किसानों की आय को दोगुना करने के रूप में देख रहे हैं।सभी दल गुपकार गैंग बनाकर हमारे खिलाफ खड़े हो गए। लेकिन फिर भी उनका वोट प्रतिशत 32.96 था और हमारा 38.76 प्रतिशत था। उनको वोट मिला 4 लाख 74 हजार और हमको वोट मिला 4 लाख 84 हजार। हमने कश्मीर के गांव-गांव में झंड़ा फिराया और श्रीनगर से सीट जीती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.