दांतारामगढ़। यहां एक बच्चे की मां ने प्रेमी के साथ मिकल पति की गला रेतकर हत्या करा दी। घर में बड़े भाई की दो बेटियों और एक बेटे की शादी थी। घटना के बाद खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़ का चारणवास गांव के रहने वाले बोदूराम का (33) का शव गांव के पास ही सड़क के किनारे मिला। बोदूराम सोमवार को घर से निकला था पर वापस नहीं आया। इधर इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष था। पुलिस ने भी शव मिलने के कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया। जब पुलिस ने देखा कि उसकी पत्नी पिछले दो साल से ससुराल नहीं आ रही है। वो ससुर की मौत हो जाने के बाद भी नहीं आई। उसे संदिग्ध मानकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। बोदूराम की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की प्लानिंग की थी।
पति को मार दो, फिर मैं तुम्हारी हो जाउंगी :
बोदूराम और लक्ष्मी (22) की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। दोनों से एक 2 साल का लड़का भी है। लक्ष्मी पिछले दो सालों से ससुराल नहीं आ रही थी। बोदूराम ले आने गया लेकिन उसने मना कर दिया। इधर बीच उसका संबंध बनवारी लाल (24) से हो गया। लक्ष्मी ने बनवारी लाल से कहा कि यदि वो बोदूराम को मार देगा तो वो उससे शादी कर लेगी। प्लानिंग के तहत बनवारी ने सोमवार को बोदूराम को एक मकान पेंट करने के लिए फोन किया। बोला घटवा गांव में आ जाओ, मैं यहीं हूं। यहां बनवारी ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर बोदूराम की गला रेतकर हत्या कर दी और शव गांव से दूर सड़क के किनारे फेंक दिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.