अमित कुमार, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है। इस चरण में सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में भी वोटिंग होगी। इस सीट पर सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं नंदीग्राम में मतदान से पहले ममता बनर्जी ने गोत्र का दांव चला है। ममता बनर्जी ने खुद को शांडिल्य ब्राह्मण बताया है। वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हार के डर की वजह से ममता बनर्जी को अपना गोत्र याद आया है।
इसे भी पढ़ें : VIDEO: भाजपा का दावा, ममता ने नंदीग्राम में मदद के लिए शुवेंदु के सहयोगी को किया फोन
नंदीग्राम में वोटिंग से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोत्र का नया दांव चला। उन्होंने कहा कि वो उनका गोत्र मां माटी मानुष है लेकिन असल में वो शांडिल्य हैं। उन्होंने कहा कि वो चुनावी प्रचार अभियान के दौरान एक मंदिर गई थी, जहां पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा। इसके बाद मैंने जवाब दिया कि मां, माटी और मानुष लेकिन असल में मैं शांडिल्य हूं।
टीएमसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार पटलवार किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि 'चुनाव हारने के डर से ममता दीदी अपना गोत्र बता रही हैं। दीदी, मुझे बताइए अगर रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र शांडिल्य निकला तो?' उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री डर गई हैं, इसलिए सुवेंदु अधिकारी और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गोत्र के बहाने हमले करवाती रहती हैं।
आपको बता दें कि नंदीग्राम में मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया। नंदीग्राम सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल यानी 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। यहां ममता बनर्जी की टक्कर उनकी ही पार्टी से बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी से है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.