अमित कुमार, नई दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की कल 125 वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोलकाता के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री विक्टोरिया मेमोरियल में 'पराक्रम दिवस' समारोह के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन करेंगे।
पीएमओ की तरफ से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी असम के शिवसागर जेरेंगा पठार भी जाएंगे। यहां वे 1।06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि शनिवार को पहली बार आयोजित हो रहे पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी बोस की गठित इंडियन नेशनल आर्मी के सदस्यों और उनके परिवार का कोलकाता में सम्मान करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। साथ प्रधानमंत्री नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आमरा नूतन जिबनेरी' भी आयोजित किया जाएगा। राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और याद रखने के लिए, भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है।
इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में ही नेशनल लाइब्रेरी का दौरा करेंगे। यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन '21वीं सदी में नेताजी सुभाष की विरासत का फिर से दौरा' और एक आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे से एक दिन पूर्व पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महानगर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने व निगरानी के लिए लगभग 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। आयोजन स्थल पर सैंड बंकर बनाए जाएंगे और त्वरित कार्रवाई बलों की भी तैनाती की जाएगी। जिस समारोह स्थल पर मोदी उपस्थित रहेंगे, वहां हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही कोलकाता के सभी प्रमुख चौराहों पर नाका-चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री के निजी सुरक्षा दल के सदस्य कोलकाता पहुंच चुके हैं।
दूसरी ओर, नेताजी की जयंती पर शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्याम बाजार पांचमाथा मोड़ से रेड रोड तक एक रैली में शिरकत करेंगी। यह रैली पांचमाथा मोड़ से दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.