---- विज्ञापन ----
News24
Asani Cyclone: चक्रवाती तूफान असानी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से ओडिशा, आंध्रप्रदेश समेत कई तटीय राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इन राज्यों के तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकालने का काम तेज कर दिया है। ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश तक राज्य सरकार अलर्ट पर है। केंद्र सरकार की भी पूरी स्थिति पर पैनी नजर है।
मौसम विभाग ने चक्रवात असानी के आज रात तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के तटों से पश्चिम मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना जताई है। एमआईडी की ओर से जारी ताजा अलर्ट में कहा गया है कि चक्रवात उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ सकता है और ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। राहत की बात ये है कि अगले 24 घंटों के दौरान यह धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर ने बताया कि चक्रवाती तूफान आसनी पिछले 6 घंटे के दौरान पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। यह फिलहाल पुरी के करीब 590 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और गोपालपुर, ओडिशा से लगभग 510 किमी दक्षिण-पश्चिम में है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल और ओडिशा के समुद्री इलाकों में 90 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान कई जगहों पर बारिश भी होगी। तूफान का असर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी रहेगा। 11 से 13 मई तक यहां बारिश होगी, साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग ने मछुआरों को कम से कम अगले दो दिनों तक इस क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। विभाग ने तटीय इलाकों में पर्यटन गतिविधियों को 13 मई तक निलंबित करने का सुझाव भी दिया है। किसी भी विषम हालात से निपटने के लिए प्रभावित इलाकों में NDRF की 17 और ODRAF की 20 टीमें तैनात की गई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.