---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तरी भारत में बूंदाबांदी होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
आईएमडी मुताबिक अगले 24 घंटों तक उत्तर भारतीय राज्यों में शीत लहर की स्थिति जारी रहेगी, जिसके बाद इसके कम होने की संभावना है। हालांकि, मौसम एजेंसी ने अगले कुछ दिनों में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है।
एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में आईएमडी ने कहा कि 2 से 4 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
और पढ़िए – Railway Exam Protest: भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा के लिए PMO ने बुलाई रेल अधिकारियों की बैठक
अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में ठंड के दिन रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में शीत दिवस से गंभीर शीत दिवस की स्थिति और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में और उसके बाद धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा।
31 जनवरी और 01 फरवरी, 2022 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुरमिजोरम-त्रिपुरा में छिटपुट से हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम मेघालय और नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में भी गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
अगले 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु-पुडुचेरी-कराइकल और केरल-माहे में और अगले 48 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश-यानम में अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में बारिश की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.