---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिर पर धुएं की गुबार है, जिससे प्रदूषण स्तर एक बड़ी समस्या बना हुआ है। वीरवार को दिल्ली में हुई बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जिससे लोगों को सर्दी का भी सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर तूफान जवाद कई राज्यों में तबाही मचा सकता है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना फिलहाल बनी हुई है।
इसके साथ ही उत्तरी हिमालय से आने वाले समय में राजधानी में ठंडक के और बढ़ने के आसार हैं। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि अगले हफ्तें से तेजी से पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी। वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले दो दिन फिर बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, अगले हफ्तें के अंत तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, जिससे इससे रातें और भी सर्द हो जाएंगी. वहीं, 5 और 6 दिसंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। इससे भी सर्दी का अहसास भी तेजी से बढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.