नई दिल्ली : कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर देशभर के कई हिस्सों में आफत की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे। दिल्ली एनसीआर में बुधवार को लोगों के जहां बारिश से राहत मिली वहीं एकबार फिर 8 जनवरी की रात या 9 जनवरी की सुबह यहां बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों की माने तो 10 जनवरी तक दिल्ली वालों को अधिक सर्दी से राहत मिलेगी। इसके बाद यहां ठंड बढ़ने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, वहीं मैदानी इलाकों में आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ बर्फ की मोटी चादरों से सफेद नजर आ रहा है। पीर-पंजाल की चोटियां पूरी तरह से बर्फ से ढकी है। श्रीनगर में रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर जमी है। कुलगाम में पिछले 24 घंटे में 5 फीट तक बर्फबारी हुई है और बर्फ के बोझ से कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
हिमाचल में भारी बर्फबारी ने लोगों को मुसीबत में डाल दिाय है। मनाली-सोलांग नाला के बीच सैकड़ों लोग हाइवे पर फंस गए।
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है और मंदिर के चारों तरफ 3 फीट मोटी बर्फ जम गई है। उत्तराखंड के बदरीनाथ में भी हर तरफ बर्फ की चादर बिछी है और यहां तापमान माइनस में पहुंच गया है।
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी की अगले एक-दो दिनों में फिर से बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद फिलहाल यहां मौसम साफ है।
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओला गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही कई जगहों पर घना कोहरा छाया भी रहेगा। लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, लखीमपुर, सीतापुर समेत कई जिलों में हल्कि से भारी बारिश हो सकती है।
बिहार में फिलहाल लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। यहां मौसम साफ है। लेकिन अगले कुछ दिनों में यहां के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है।
रांची समेत झारखंड के कई इलाके में अगले तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है।
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले दिनों बारिश ने लोगों को भींगो दिया। हालांकि बारिश के बावजूद राज्य अधिकतक हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम और जैसलमेर में 7 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में कई इलाकों में घने कोहरे की छाए रहने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में लोगों को ठंड और बारिश से थोड़ी राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के दाखिल होने से शनिवार-रविवार को भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे ब़़ढने पर न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी।
महाराष्ट्र में भी मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। दक्षिण मध्य अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से राज्य में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो मुंबई समेत कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। मराठवाड़ा और विदर्भ के भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और मराठवाड़ा में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। अगले दो दिन यानी 9 जनवरी तक रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, नगर, कोल्हापुर, नाशिक, औरंगाबाद, रायगढ़, धुले, नंदूरबार जलगांव, सतारा और सांगली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.