---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की शीतलहर चल रही है। इस बीच आज भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है। झारखंड और बिहार के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नहीं मिल सकती। दो से तीन दिन तक शीत लहर जारी रहेगी। सुबह और शाम कोहरा छाए रहने से मुश्किलें रहेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक कल से कई इलाकों में ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बने कई पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो रहा है। अब बारिश के आसार नहीं है। मंगलवार से कई इलाकों में मौसम ठीक होने की संभावना जताई जा रही है।
और पढ़िए –Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में सर्दी का सितम, इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। 25-27 जनवरी के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है।
इस बीच जम्मू-कश्मीर, लद्धाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कई इलाकों में पारा शून्य से भी नीचे चला गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 25 और 26 जनवरी को भी बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है। इसे बाद फिर से सप्ताह के अंत तक बादल दिखेंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.