नई दिल्लीः पहाड़ों में हो रही बर्फबारी व हल्की-हल्की बूंदाबांदी से मैदानी क्षेत्रों का तापमान लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है, जिससे लोगों को गुलाबी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों निवार तूफान लोगों पर सितम बनकर टूट रहा है। वहीं, गुरुवार को भारतीय मौसम विभाग ने यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत कुछ इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। बताया गया कि नरवाना, राजौंद, सफीदों, होडल, औरंगाबाद, पलवा (हरियाणा), बरसाना, नंदगांव, खैर, जट्टारी, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, ग्रेटर नोएडा, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद के आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बारिश, बर्फबारी भी हो सकती है साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कोल्ड वेव चल सकती है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। वहीं असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे का असर दिख सकता है।
- निवार तूफान बना आफत
वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में बुधवार को तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जहां के कई तटवर्ती क्षेत्रों में भीषण चक्रवात 'निवार' का खतरा करीब आ रहा है, जो अब तट की ओर बढ़ गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में हवा की गति धीमी होने के कारण वायु की गुणवता खराब होकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली में प्रदूषक तत्त्व पीएम 2.5 जनित प्रदूषण में पराली जलने से निकले धुंए की हिस्सेदारी बुधवार को दो प्रतिशत रही।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.