नई दिल्ली: जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे उत्तर भारत के इलाकों को अगले दो दिन के लिए राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इस बारे में बुधवार को जानकारी साझा करते हुए कहा है कि- लू का सामना कर रहे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले दो दिनों में कुछ राहत मिल सकती है और तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन तीन अप्रैल के बाद इन इलाकों को फिर से लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे।
गौरतलब है कि पिछले चार-पांच दिनों से देश के कई हिस्सों, खासकर राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। इसे देखते हुए मौसम विभाग चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अप्रैल से जून महीने के बीच उत्तर, उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों और पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है। जबकि दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान के सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के माथे पर पसीना लाने वाली साबित हुई। क्योंकि सोमवार को दिल्ली में भीषण लू चली थी और इसी के साथ तापमान भी 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ये बीते 76 साल में मार्च का सबसे गर्म दिन साबित हुआ।
साथ ही संभावना ये भी है कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान के समुद्री क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में दो अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है। लिहाजा मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.