नई दिल्लीः पहाड़ों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है, जिससे भूस्खलन की घटनाए भी खूब सामने आ रही हैं। उत्तरी भारत में शीतलहर व कड़ाके की सर्दी लोगों की जिंदगी के लिए आफत बनी हुई है। फरवरी में भी सर्दी के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।
वहीं, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी और यहां का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली में शीतलहर चली थी तथा न्यूनतम तापमान गिरकर 3.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। मैदानी इलाकों में ठंडी एवं शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी यहां शीतलहर चली थी।
निजी मौसम पूर्वानुमान कम्पनी ‘स्काइमेट वेदर' ने 2021 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. वर्ष 2019 और 2020 में दक्षिण-पश्चिम मानसून में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी. ला नीना, जो प्रशांत सागर के जल के शीतलन से जुड़ा है, भारतीय मानसून को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है. स्काईमेट वेदर ने कहा है कि अभी प्रशांत महासागर में पर्याप्त ठंडक है और ला नीना की स्थितियां चरम पर हैं।
समुद्र की सतह के तापमान (एसएसटी) के जल्द ही बढ़ने और ला नीना के जारी रहने की संभावना में गिरावट आएगी. उसने कहा कि इस साल मानसून सामान्य रह सकता है, जिसकी शुरुआत ठीक-ठाक और इसके खत्म होने तक इसमें बारिश के सामान्य से अधिक होने का अनुमान है। निजी मौसम पूर्वानुमान कम्पनी ‘स्काइमेट वेदर' ने 2021 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. वर्ष 2019 और 2020 में दक्षिण-पश्चिम मानसून में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी.
वहीं, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ ही सोमवार को अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है। वहीं स्काईमेट के अनुसार, इन दोनों दिन देश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। ऐसे में फरवरी में भी ठंड अभी जाती नजर नहीं आ रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.