नई दिल्लीः पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच मैदानी क्षेत्रों में तापमान नीचे लुढ़कता जा रहा है, जिसके चलते लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर कई जगह बारिश होने की संभावना है।चक्रवात बावेरी के गुरुवार देर रात तक तमिलनाडु के दक्षिणी तट को पार करने की आशंका है। राज्य सरकार ने इससे प्रभावित होने वाले जिलों को अलर्ट कर दिया है। सरकार ने प्रभावित होने वाले लोगों के लिए अस्थायी आश्रय गृह बनाए हैं।
उसने मछुआरों को भी अलर्ट किया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इस तूफान के 90 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। इससे दक्षिण तमिलनाडु के रामनाथपुरम, थुथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सहित दक्षिण केरल के निकटवर्ती जिले प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक उत्तर तमिलनाडु के पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। इस तूफान से कोई नुकसान न हो, इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गई है। समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को भी उसने सतर्क करते हुए नजदीक स्थित तटों पर जल्द से जल्द जाने को कहा है। खतरे को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
मौसम के विशेषज्ञों ने चेताया है कि अगले तीन दिन दक्षिण भारत के कई शहरों में भारी बारिश का खतरा है। बंगाल की खाड़ी में उपजे समुद्री तूफान निवार को बीते अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और एक बार फिर से भीषण बारिश के लिए एक नया मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी में उभर चुका है। इसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया है और सभी को अलर्ट कर दिया है। तमिलनाडु और केरल के कई भागों में एक बार फिर आफत की बारिश हो रही है। तेज हवा और भारी बारिश से भारी नुकसान की आशंका है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.