नई दिल्लीः मानसूनी बारिश तो देश में पूरी तरह से विदाई ले चुकी है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाको का तापमान नीचे लुढ़कता जा रहा है। गिरते तापमान के बीच गुलाबी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने भी अब 2 नवंबर को 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इन 6 राज्यों में असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं। इन राज्यों में बारिश के अलावा तेज हवा और आंधी के भी आसार हैं।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में भी मौसम में बदलाव के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है। केदारनाथ समेत द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में तक हल्की बर्फबारी होने से वहां सर्दी में इजाफा हुआ है। केदारनाथ में रविवार को सुबह तो मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर में 2 बजे अचानक घिरे घने बादलों के बीच कुछ देर बूंदाबांदी हुई और फिर बर्फबारी हुई। इसके बाद वहां ठंड में इजाफा हो गया. बदरीनाथ में बर्फबारी हुई है।
- राज्य में जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में लोगों के लिए ठंड के मद्देनजर एक हफ्ते की एडवाइजरी जारी की है. उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में एक हफ्ते ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आजकल दिन और रात के (अधिकतम व न्यूनतम) तापमान में 18 डिग्री से अधिक का अंतर है।
- दिल्ली हवा सुधरेगी
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन शनिवार सुबह यह 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी थी। वहीं एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा है कि हवा की अनुकूल गति के कारण अगले कुछ दिन में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हो सकता है। 'सफर ने कहा कि हवा की रफ्तार भी बढ़ गयी है। इसके मद्देनजर सोमवार को वायु गुणवत्ता में थोड़े सुधार का अनुमान है और यह 'खराब' श्रेणी में आ सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.