---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: फरवरी आ चुकी है, लेकिन ठंड अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सर्दी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच उत्तर भारत में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में तीन दिनों में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम में दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। इस बीच कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है। वहीं चार और पांच फरवरी को बिहार में अच्छी बरिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही पछिया हवा एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। जिसकी वजह से ठंडक कुछ ज्यादा महसूस हो सकती है।
और पढ़िए – Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश, MID ने जारी किया यलो अलर्ट
पंजाब-हरियाणा व यूपी के उत्तरी हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश भी हो सकती है। यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाने के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा व उत्तरी यूपी में अगले 48 घंटों में ठंड बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पांच फरवरी तक गरज, चमक के साथ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी सामान्य से अधिक ठंडी रह सकती है। बारिश भी सामान्य से अधिक हो सकती है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.