---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की शीतलहर चल रही है। आलम यह है कि पारा कई डिग्री तक नीचे लुढ़क गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (MID) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है।
मौसम विभाग ने आज से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत देश के कई के इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में 21, 22 और 23 जनवरी को इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
और पढ़िए – Weather Forecast: दिल्ली से पहाड़ों तक सर्दी का कहर, इन इलाकों में दी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आज से उत्तर भारत के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसका असर 23 जनवरी तक रहेगा और बारिश होगी। इसको लेकर विभाग ने 22 जनवरी को यलो अलर्ट भी जारी किया है।
एमआईडी के मुताबिक अगले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के समय काफी घना कोहरा बना रहेगा। इससे विजिबिलिटी में कमी आ सकती है।
पहाड़ों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। इसके कारण बेकाबू होती ठंड से अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। इस दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हल्की बर्फबारी के आसार हैं। यहां 21 और 22 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.