---- विज्ञापन ----
News24
Weather Update: कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है, वहीं कुछ राज्यों में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत मिल रही है। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि मानसून जल्द ही देशभर के अन्य राज्यों में भी पहुंच जाएगी। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 2-3 दिनों तक पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला अभी जारी रहने के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
इसी बीच मौसम विभाग ने केरल, मुंबई सहित पूर्वी मध्य प्रदेश तक बारिश का अनुमान लगाया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, पूरे विदर्भ और छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के अधिक हिस्सों में आगे बढ़ गया है। अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूर्वी मध्य प्रदेश, पूरे छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के और हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है।
इस बीच दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली समेत कई इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार छिटपुट बारिश हो रही है। इस वजह से तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली-एनसीआर में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
और पढ़िए – बिहार में आंधी और बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत, सीएम ने दी 4 लाख की सहायता राशि
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाके में आज और कल आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदा बांदी या फिर हल्की बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली में 27-28 जून तक मानसून पहुंचने की उम्मीद है।
जम्मू कश्मीर में अलगे कुछ दिनों तक बारिश के आसार हैं। 22 जून तक अधिकतर जिलों में तेज बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है जिसके बाद ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। यहां 23 जून से मौसम में थोड़ा बदला देखने को मिलेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं पंजाब में अगले दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। यहां के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। राजस्थान के कई इलाकों में भी 21 जून तक बारिश का पूर्वानुमान है।
आज उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही तेज हवा के साथ बिजली चमकने और कई स्थानों पर वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.