---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश बारिश शुरू हो गई है, वहीं कुछ राज्यों में प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देशभर के सभी राज्यों में मानसून दस्तक दे देगा।
मौसम विभाग (IMD) पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले तीन-दिनों में दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर की तरफ बढ़े पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आने की संभावना है।
पूर्वोत्तर राज्यों में मानसूनी बारिश ने कहर बरपाया है और कुछ लोगों की जान भी गयी है। असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर है और कई प्रमुख नदियां उफान पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को फोन कर राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मोदी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को हो रही कठिनाइयों पर चिंता भी जताई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के 23 जून से 29 जून के बीच मध्य भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में पहुंचने की संभावना है।
और पढ़िए – बिहार में आंधी और बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत, सीएम ने दी 4 लाख की सहायता राशि
मौसम विभाग के अनुसार, आज देश के कई अन्य राज्यों में गरज चमक और तेज हवा के साथ वर्षा होगी। स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। इसके साथ ही आज पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
स्काईमेट वेदर के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और इससे सटे बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा और यह भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में हवा के रूख को बदल देगा।
स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि मानसून के दिल्ली में सामान्य तारीख 27-28 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है और अभी ऐसी कोई बाधा नजर नहीं आती, जो इसकी प्रगति को रोक सके। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.