---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: देश में सर्दी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। तेज धूप की वजह से दोपहर में गर्मी भी महसूस होने लगी है। इस बीच हवा के रुख में बदलाव और एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। इसकी वजह से मौसम में एकबार फिर बदलाव के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाको में कल यानि शनिवार को आंशिक रुप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना । बताया जा रहा है कि इन इलाको में 22 फरवरी मौसम का मिजाज लगभग एक जैसा ही रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक 20 से 22 फरवरी तक दिल्ली और आसपास के इलाकों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखेगा। इससे दिल्ली एनसीआर में बूंदाबांदी भी हो सकती है।
इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम जैसे राज्यों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही अंडमान और निकोबार में भी अगले दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। अगले दो दिनों तक लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.