---- विज्ञापन ----
News24
Weather Update: पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी से तप रहा है। ज़्यादातर राज्यों में पारा तेजी से चढ़ रहा है। अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिन के समय तेज धूप जैसे आसमान से आग बरसा रही है। बढ़ते तापमान के साथ लू के थपेड़ों से लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही है। गर्मी के बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल में देश में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और विदर्भ से कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जिसके प्रभाव से पाकिस्तान, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आ रही है। वही हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है, ऐसे में अरब सागर से नमी आ रही है और मध्यम स्तर पर बादल बने हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर में दस्तक दे चुका है। इसकी वजह से आज कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। उसके बाद 18 अप्रैल को फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा। उसका असर उत्तर से मध्य भारत तक 22 अप्रैल तक रहेगा। फिर 23 अप्रैल के बाद तापमान में तेज बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लू से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि यह राहत लंबे समय के लिए नहीं होगी। 16 अप्रैल तक तापमान फिर से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है और इसके बाद अगले कुछ दिन फिर से गर्मी बढ़ सकती है।
प. बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश में 16 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। आज केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावल ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ से गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। महीने का आखिरी हफ्ता बहुत तपाएगा।
और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर में 2019 के बाद से कम हुआ आतंकवाद, इन क्षेत्रों में हुआ विकास
इस बीच मॉनसून के मोर्चे पर देश के लिए अच्छी खबर है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymetweather)ने इस साल मॉनसून के सामान्य रहने के आसार जताए हैं। स्काईमेट के अनुमान के मुताबिक देश में मॉनसून की शुरुआत अच्छी रहने की उम्मीद है। जून में ही सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, देशभर में मॉनसून के जून से सितंबर के दौरान 98 फीसदी तक सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग इस महीने के अंत तक मॉनसून की भविष्यवाणी करेगी। किसानों के लिए यह अच्छी खबर मानी जा रही है, क्योंकि शुरुआती महीने में फसलों की बुवाई के लिहाज से अच्छी बारिश होगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.