नई दिल्ली: पहाड़ों में भारी बर्फबारी के चलते उत्तरी भारत में बारिश देखने को मिली, जिससे मैदानी इलाकों का तापमान नीचे लुढ़क गया। लुढ़कते तापमान के बीच शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है, जो लोगों के लिए आफत बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में मौसम साफ रहेगा।
लद्दाख, उत्तरी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर निचले इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। 24 घंटों के बाद यह मौसमी सिस्टम आगे निकल जाएगा।
अनुमान है कि इससे अमृतसर, अंबाला, करनाल, जालंधर, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, मोगा, दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, मुरादाबाद, चूरू, गंगानगर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से फिर नीचे चला जाएगा। इनमें कई इलाके ऐसे होंगे जहां पर शीतलहर जैसे हालात भी अगले 24 से 48 घंटे में बन सकते हैं।
वहीं, बिहार में 14 और 15 दिसंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। झारखंड में भी मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी के आसार हैं। 17 दिसंबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं। बादल छंटने के बाद ठंड में अचानक तेजी भी आएगी।
बताया गया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी होगी। कुछ इलाकों में इसकी शुरुआत हो भी गई है। अगले दो से तीन दिनों में इसका प्रभाव झारखंड और बिहार में देखने को मिलेगा। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा यहां ठंड बढ़ाएगी।
- पंजाब में इतने दिन बनेगी बारिश की संभावना
हिमाचल में बर्फबारी के चलते पंजाब में मौसम बदला है। शुक्रवार देर रात लुधियाना, अमृतसर, जालंधर समेत कई जगह बरसात हुई। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन में कई जिलों में बारिश का अनुमान जारी किया है। ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई हैं। इससे अगले 48 घंटे में पारा गिरेगा। अभी तक प्रदेश में दिसंबर के हिसाब से ठंड कम है। आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.