नई दिल्ली: किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "अब वे लोग केजरीवाल को सजा देने के लिए संसद के अंदर एक बिल लेकर आए हैं। किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए हमने बहुत बड़ा खामियाजा भुगता है। किसान आंदोलन का समर्थन के लिए अब वे लोग हमें सजा दे रहे हैं। उस कानून को संसद ने पास कर दिया है कि दिल्ली के अंदर चुनी हुई सरकार और चुने हुए मुख्यमंत्री की कोई शक्ति नहीं होगी। सारी शक्तियां लेफ्टिनेंट गवर्नर की होगी। क्या इसलिए आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी। आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी कि देश आजाद होगा, जनता की अपनी ताकत होगी, जनता वोट डालेगी और अपनी सरकार चुनेगी और सरकार जनता के लिए काम करेगी।
सवालिया लहजे में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "यह कैसा कानून है कि जिस सरकार को जनता ने 70 में से 62 सीटें दी, इससे पहले एक बार 70 में से 67 सीटें दी, उस सरकार के पास कोई शक्ति नहीं होगी और उनके लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास सारी शक्ति है। संसद के अंदर जब बिल पर चर्चा हो रही थी। जब हमारे सांसद सुशील गुप्ता वहीं बैठे हुए थे। बीजेपी के एक-एक सांसद ने खड़े होकर बोला कि केजरीवाल ने किसानों का समर्थन किया था, इसलिए हम लोग केजरीवाल को सजा दे रहे हैं। बीजेपी वालों के भाषण यूट्यूब और फेसबुक सोशल मीडिया पर सुन सकते हैं। बीजेपी वाले संसद में खुलेआम बोल रहे थे कि केजरीवाल ने किसानों का समर्थन क्यों किया? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन का समर्थन किया, इसलिए केजरीवाल को यह सजा दी जा रही है।"
किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, मैं हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि हमारे 300 किसान भाइयों ने अपनी शहादत दे दी। इस किसान आंदोलन के लिए अगर केजरीवाल की जान भी चली जाए, तो कोई परवाह नहीं। हम लोग आपकी किसी भी सजा से नहीं डरते हैं। हर भारतवासी का फर्ज है, हर देशभक्त का फर्ज है, जो कहता है कि मैं भारत से प्यार करता हूं, उसका फर्ज है कि किसान आंदोलन का साथ दें, जो आदमी किसान आंदोलन के साथ है, वह देश भक्त है और जो आदमी देश किसान आंदोलन के खिलाफ है, वह देश का गद्दार है।
बकौल केजरीवाल, "इस किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए केजरीवाल को जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, आज मैं इस मंच से चाहता हूं कि मैं हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। हमारे सांसद सुशील गुप्ता जी बता रहे थे कि गांव-गांव के अंदर किसी पार्टी के नेता को घुसने नहीं दे रहे हैं और जब आम आदमी पार्टी वाले जाते हैं, तो लोग बुला कर उन्हें दूध पिलाते हैं। जिन गांव के अंदर दूसरी पार्टी के लोगों का घुसना मना है, जिन इलाकों के अंदर दूसरी पार्टी के नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया जा रहा है, वहां पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इज्जत बख्शी जा रही है। पूरे देश के अंदर आज सब लोग एक ही बात कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी किसानों की पार्टी है। अगर किसानों का कोई भला सोचता है, तो आम आदमी पार्टी सोचती है। मेरे लिए यह सबसे खुशी और सम्मान की बात है। मुझे इससे बड़ा मेडल नहीं चाहिए कि आज किसान मेरे को अपना छोटा भाई मानते हैं। आज किसान मेरे को अपना बेटा मानते हैं, आज किसान मेरे अंदर अपना हितैषी देखते हैं। मेरे लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है। मेरे को इसकी जो सजा केंद्र सरकार देना चाहती है, मुझे दें, मुझे कोई परवाह नहीं है।"
केंद्र सरकार और भाजपा की सारी सरकारों ने 5 साल में जितना काम नहीं किया, अकेले हमारी सरकार ने दिल्ली में उससे अधिक काम करके दिखाया- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- हम लोग राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आए थे। हम लोग राजनीति में देश की सेवा करने के लिए आए हैं। दिल्ली में सरकार चलाते हुए 6 साल हो गए। इन 6 सालों में दिल्ली के अंदर हमने खूब काम किए हैं। हमने स्कूल और अस्पताल बनवाए। दिल्ली में बिजली मुफ्त और पानी मुफ्त है। महिलाओं की बसों में किराया नहीं लगता है और तेजी से दिल्ली के अंदर विकास हो रहा है। इन 6 साल में जब हम लोग दिल्ली का विकास कर रहे थे, तब बीजेपी वाले हर छह महीने में कुछ न कुछ अड़ंगा लगा कर हमारी शक्तियां छिनते रहते हैं। मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि अब तुम्हारे पास तो खूब शक्तियां हो गई हैं। बीजेपी इस देश की सबसे शक्तिशाली पार्टी है। केंद्र में भी उनकी सरकार है और कई सारे राज्यों में भी उनकी सरकारें हैं। केजरीवाल ने दिल्ली में इतने स्कूल बनवा दिए, लेकिन
केजरीवाल के शब्दों में, "इतनी सारी शक्तियां होने के बावजूद बीजेपी ने पूरे देश में मिलकर एक स्कूल, एक कॉलेज और एक अस्पताल नहीं बनवाया। बल्कि इन्होंने कई सारे स्कूल जरूर बंद करा दिया है। मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए, जनता की सेवा करने के लिए शक्तियों की जरूरत नहीं होती है, नियत की जरूरत होती है। तुम्हारे पास शक्तियां तो बहुत हैं, तुम्हारी नियत खराब है। केजरीवाल के पास शक्तियां नहीं है, हमारी नियत साफ है। तुम हमारी जितनी मर्जी शक्तियां छीन लो, दिल्ली के अंदर स्कूल बने थे और बनते रहेंगे। दिल्ली के अंदर अस्पताल बने थे और बनते रहेंगे। बीजेपी की केंद्र सरकार और इनकी सारी सरकारें मिलकर 5 साल में जितना काम नहीं कर पाई, मैं चुनौती देता हूं कि अकेले हमारी सरकार ने दिल्ली के अंदर उससे अधिक काम करके दिखा दिया।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.