नई दिल्लीः मौसम का मिजाज (Weather Forecast) तेजी से बदल रहा है। दिसंबर के दस्तक के साथ ही मौसम (Weather Alert) तेजी से बदलने लगा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) और निचले इलाकों में हुई बारिश ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी (Cold Wave in North India) ठंड (Weather Update) का प्रकोप बढ़ने लगा है।
जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी जारी है। तापमान में गिरावट रिकॉर्ड होने के साथ शीतलहरी के हालात बने हुए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है। बर्फबारी की वजह से यातायात ठप है।
वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार ITO में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 186 (मध्यम) श्रेणी में है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। ऐसे में तापमान में और गिरावट आने के साथ ही सर्दी बढ़ने की उम्मीद है।
वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) के बाद अब भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 29 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 29 नवंबर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाके में बर्फ़बारी और निचले इलाकों में बारिश की सम्भावना है। वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कुछ इलाकों में एक से दो दिनों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ साथ बारिश भी हो सकती है। साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कोल्ड वेव चल सकती है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।वहीं असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे का असर दिख सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.