नई दिल्लीः अगले दो दिनों में नवंबर खत्म होने वाला है और दिसंबर का महीना आने वाला है। लेकिन इस साल का दिसंबर कंपकंपाने वाला होगा। दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ होगी। मौसम के जानकारों के मुताबिक आने वाले सप्ताह में बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ सकती है। फिलहाल पहाड़ों पर बर्फबारी का असर साफ दिखाई दे रहा है। आसमान साफ होने और सर्द हवाएं चलने से भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है।
अनुमान के मुताबिक अब पहाड़ों पर भरी बर्फबारी के साथ बारिश भी होगी जो कंपकंपी और बढ़ाएगी। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड है। बर्फ से लदी पश्चिमी हिमालय से बहने वाली ठंडी हवाओं के कारण पारे में गिरावट आई है। अगले हफ्ते जम्मू कश्मीर के पहाड़ों पर और बर्फबारी होगी। श्रीनगर सहित कई जगहों पर भारी बारिश होगी। जबकि उत्तर भारत में कई स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होगी।
मौसम के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। जो आने वाले सप्ताह ठंड बढ़ाएगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक बार फिर भारी बारिश होने संभावना है।
उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की-रिसॉर्ट में रात के दौरान चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में लगभग एक इंच बर्फ दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश में कुफरी और कल्पा में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि केलोंग मे न्यूनतम तापमान शून्य से 9.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रेदश पंजाब हरियाणा समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 से 36 घंटों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में आए ईरानी चक्रवात निवार अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि एक और चक्रवात के दस्तक देने की संभावना बन गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन चुका है जिसके अगले 36 घंटे के दौरान डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। फिर अगले 24 घंटे में यह और ताकवर हो सकता है। इससे एक बार फिर दक्षिण भारत में भारी आधी-बारिश की संभावना है। दो दिसंबर को दक्षिण भारत में इसका असर ज्यादा दिखने का अनुमान है।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 1 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम एवं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल पर 2 और 3 दिसंबर को अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.