नई दिल्ली: देश में आज दो महत्पूर्ण चुनाव हैं। वैसे तो इसे मिनी इलेक्शन कहा जा रहा है, लेकिन देश के सियासी पटल पर इसका बड़ा प्रभाव होने वाला है। एक तरफ जहां आज हैदराबाद में निकाय चुनाव के लिए 150 सीटों पर वोटिंग है, वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर DDC चुनाव में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं।
जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद पहला चुनाव हो रहा है, जिसे मिनी विधानसभा चुनाव कहा जा रहा है। जबकि हैदराबाद नगर निगम चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बीजेपी के सभी कद्दावर नेता चुनाव मैदान में उतर गए हैं। ये लड़ाई ओवैसी बनाम बीजेपी हो गई है।
जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण के लिए कुल 2,100 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, जिनमें से 25 कश्मीर और 18 निर्वाचन क्षेत्र जम्मू में हैं। डीडीसी की 43 सीटों के लिए कश्मीर घाटी से 196 और जम्मू क्षेत्र से 125 प्रत्याशी खड़े हैं।
जम्मू कश्मीर में डीडीसी के साथ ही 83 निर्वाचन क्षेत्रों में सरपंच के चुनाव भी हो रहा है। इसमें कुल 223 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं। इसके अलावा 331 निर्वाचन क्षेत्रों में पंचों के उपचुनाव भी आयोजित किए गए हैं, जिसमें 709 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस बार कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पहले के मुकाबले ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की 150 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में ये पहली बार है, जब राज्य की 6 प्रमुख पार्टियां एकसाथ मिलकर चुनावी मैदान में हैं। आर्टिकल 370 हटने के बाद इन पार्टियों ने मिलकर गुपकार अलायंस बनाया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.