---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, बीजेपी ने चुनाव प्रचार के नए तरीके पर विचार करना शुरू कर दिया है। बड़े नेताओं की बड़ी सभा तो होगी ही , बीजेपी अब छोटी सभाओं पर ज्यादा केंद्रित करेगी । इसके अलावा पार्टी डिजिटल कैंपेन के जरिए भी वोटर्स तक पहुंचेगी , बड़े स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है ।
बीजेपी ने पचास हजार लोगों की ई- रैली करने की तैयारी भी कर ली है । इसके लिए पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिलों तक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है और 35 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया है । बीजेपी ने प्रदेश से लेकर जिलों तक वर्चुअल बैठक और मल्टीपल कॉन्फ्रेंस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है। बैठकों, वेबिनार और ई-रैली के लिए खास सॉफ्टवेयर भी बीजेपी के तैयार करवा किए हैं।।
पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव करीब है और कोरोना का संक्रमण दर बढ़ता जा रहा है । राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव प्रचार के अलग अलग तरीकों पर विचार कर रही है । इसी कड़ी में बड़े स्तर पर प्रचार के लिए जाने, जाने वाली पार्टी बीजेपी ने भी कोरोना के मद्दे नजर चुनाव प्रचार के वैकल्पिक रास्ते तलाश रही है ।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने ये भी तय किया है कि अगर कोरोना की स्थित खराब होती है तो ,बीजेपी डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग बड़े पैमाने पर करेगी। साथ ही डोर टू डोर प्रचार बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार है । और पार्टी इसमें अपनी पूरी ताकत लगाएगी ।
बीजेपी ने पन्ना प्रमुख के साथ आवास प्रमुख का भी फॉर्मूला तैयार किया है जिसके जरिए चुनाव में डोर टू डोर प्रचार को प्रमुखता दी जाएगी। बीजेपी में अपनी पूरी तैयारी की है ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.