---- विज्ञापन ----
News24
भुवनेश्वर: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने कल ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच की खाई में फंस जाने से एक महिला की जान बचा ली।
घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में महिला को एक साथी यात्री के साथ एक यात्री ट्रेन से उतरते हुए दिखाया गया है, जब वह रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर रही थी। हालांकि, वह संतुलन खो बैठी और स्टेशन और ट्रेन के बीच के गैप में फिसल गई।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ हेड कांस्टेबल एस मुंडा ने फौरन कार्रवाई करते हुए महिला को खाई से बाहर निकाला।
वीडियो में दिख रहा है कि ये तीनों रेलवे स्टेशन पर पीठ के बल गिरे हुए थे जबकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.