---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सभी 11 सैन्य अधिकारियों और कर्मियों के पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। ये सभी पार्थिव शरीर C130J विमान से लाए गए हैं। पालम एयरबेस पर सभी 13 शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभी शहीदों के परिजन पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी तक सिर्फ़ तीन पार्थिव शरीरों की ही पहचान की जा सकी है। इनमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के शव शामिल हैं।
लेकिन इस दौरान तमिलनाडु से एक भावुक करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बिपिन रावत समेत सभी 13 शहीदों के पार्थिव शरीरों को एंबुलेंस वाहनों के ज़रिए एयरबेस तक ले जाया जा रहा था, तब स्थानीय निवासी सड़क के दोनों तरफ़ खड़े हो गए और जब एंबुलेंस वाहन वहां से गुज़रे तब उन्होंने भारत माता के जयकारों के साथ पुष्पवर्षा कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ में पुष्पवर्षा करती कुछ महिलाओं को रोते हुए भी देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। ख़बरों के मुताबिक पार्थिव शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद वेलिंग्टन अस्पताल जाएंगे।
इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- जनरल रावत ने साहस के साथ देश की सेवा की। उनका निधन सशक्त सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान है।
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर में सेना का हेलीकॉप्टर IAF MI-17 V5 तमिलनाडु में क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया। अन्य मृतकों में ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल एच. सिंह, विंग-कमांडर पी.एस. चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप, एचएवी सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र, लांसनायक विवेक और लांसनायक एस तेजा शामिल थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.