नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में भारत ने एयरस्ट्राइक कर इमरान सरकार के होश उड़ा दिए थे। 27 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक की वर्षगांठ है। इस मौके पर एक बार फिर भारतीय वायुसेना ने अपना शौर्य प्रदर्शित किया। वायुसेना के उन जाबाजों ने इस मौके पर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया, जो वास्तविक एयर स्ट्राइक में शामिल रहे।
IAF ने बालाकोट ऑपरेशन की दूसरी वर्षगांठ पर एक टार्गेट पर जोरदार धमाका कर उसे उड़ा दिया। एयरफोर्स ने लंबी दूरी की मिसाइल दागी और टार्गेट को नेस्तनाबूत कर दिया। हालांकि यह प्रेक्टिस एक्सरसाइज का हिस्सा था। जिससे यह बताया जा सके कि वास्तविक एयरस्ट्राइक किस तरह हुई।
इसके साथ ही बालाकोट एयरस्ट्राइक की वर्षगांठ पर भारतीय वायु सेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने वास्तविक संचालन को अंजाम देने वाले पायलटों के साथ फाइटर प्लेन उड़ाए। वायुसेना ने इसका वीडियो जारी किया है। जिसमें उड़ते फाइटर प्लेन को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से फूल गया है।
मंगलवार, 26 फरवरी 2019 रात के करीब 3.00 बजे भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। लड़ाकू विमान मिराज ने आतंकी ठिकानों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए जिसमें तकरीबन 300 आतंकी मारे गए। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर यह हमला 12 दिन पहले पुलवामा में की गई आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.