दीपक दुबे, मुंबई: जिस पल का बेसब्री से इन्तजार पूरे देश को था वो घड़ी अब नजदीक आ चुकी है। 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में वैक्सीन बनाने वाले सीरम संस्थान पुणे से देश के अलग अलग राज्यों में यहां से जाने वाली वैक्सीन 11 जनवरी और 12 जनवरी को ट्रकों के जरिये रोड और एयरवेज पुणे एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिये होगी।
पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के मुताबिक दोपहर के बाद अलग अलग स्टेट के लिए वैक्सीन यहां से ट्रकों के जरिये जाएगी। दो तरह से वैक्सीन यहां से अलग अलग राज्यों के लिए जाने वाली है। पहला रोड से, दूसरा फ्लाइट के जरिए।
जब वैक्सीन सीरम इंसिट्यूट से निकलेगी ट्रकों के जरिये तो पहला एयरपोर्ट तक हमारी टीम द्वारा सुराक्षा मुहैया कराई जाएगी। दूसरा रोड से जाने वाली वैक्सीन को महाराष्ट्र से दूसरे स्टेट में जाने के लिए हमारी सुराक्षा टीम स्क्वाड करेगी उसके बाद उस प्रदेश के अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। पूरे रूट पर प्रोटेक्शन दिया जाएगा। जब तक उस स्टेट की हद में न पहुच जाए वैक्सीन।
पुणे कमिश्नर ने न्यूज 24 से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि आज शाम गुजरात के लिए पहली वैक्सीन की खेप रवाना होगी। वहीं आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट में ट्रकों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज उम्मीद की जा रही है कि देर शाम तक ट्रकों के जरिए सड़क माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों और एयरवेज के जरिए वैक्सीन पहुचाने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट मे ट्रकों का काफिला खड़ा है जिसमें वैक्सीन चढ़ाई जा रही है। बड़े पैमाने पर पुलिस बल भी आसपास ट्रक के पास सुराक्षा घेरा बनाये हुए तैनात है वहीं जिन ट्रकों में वैक्सिंग चढ़ाई जा रही है पुलिस के अधिकारी डायरी लेकर एंट्री करते हुए वहां पर दिखाई दे रहे हैं। वैक्सीन को जिन भी सड़क रास्तों से ट्रकों से लेकर जाया जाएगा पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी। सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक 300 ट्रकों में GPS सिस्टम भी लगाया गया है, जरूरत पड़ने पर 500 अतिरिक्त ट्रकों में यह सुविधा से लैस किया जाएगा ।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.