नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमौली में बीते रविवार आई जल आपदा में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 14 फरवरी रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में बारह शव और बरामद किए गए हैं। इस तरह इस बाढ़ में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गई है। इनमें से 25 की पहचान हो चुकी है। वहीं 162 अन्य अभी भी लापता हैं। इन लापता लोगों में तपोवन सुरंग में फंसे लोग भी शामिल हैं।
बाढ़ के कारण 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना पूरी तरह तबाह हो गई जबकि तपोवन विष्णुगाड को भारी क्षति पहुंची थी। तपोवन सुरंग में अभी बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश के लिए आईटीबीपी जुटी हुई है।
युद्ध स्तर पर चल रहा बचाव कार्य
बता दें कि एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले एक हफ्ते से सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस का संयुक्त बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है।
हाइपोथर्मिया होने का डर
मलबे से भरी 1.6 किमी लंबी सुरंग में फंसने के कारण श्रमिकों को बचाने के लिए दिन-रात राहत कार्य जारी है, ऐसे में बचाव दल को वहां फंसे मजदूरों में हाइपोथर्मिया होने का डर है।
उत्तराखंड पुलिस ने शवों की पहचान के लिए जारी किया नंबर
उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि वह लोग जो किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो गायब है, DIG लॉ एंड ऑर्डर से WhatsApp पर +91 7500016666 संपर्क कर सकते हैं। उन्हें शवों की तस्वीरें भेजी जाएंगी, जिनकी पहचान अभी तक की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.