न्यूज 24,नई दिल्ली (2 अगस्त): भाई-बहन का पवान पर्व रक्षाबंधन का त्योहार कल है। रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने आज लॉकडाउन में कुछ छूट दी है। आज यूपी सरकार ने राखी और मिठाई की दुकानें खोलने के लिए अनुमति दे दी है। दरअसल हर हफ्ते शनिवार और रविवार को यूपी में लॉकडाउन रहता है। लेकिन आज इसमें छूट रहेगी। हालांकि यूपी सरकार ने साफ किया है कि रक्षाबंधन के मौके पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर सख्त पेट्रोलिंग करके सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें।
इसके अलावा सरकार ने दो अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से तीन अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है। उप निदेशक (सूचना) दिनेश गुप्ता ने बताया कि निगम की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
सूचना निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी. रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के लिए प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है।
इससे पहले योगी सरकार ने अनलॉक-3 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें 1 से 3 अगस्त के मध्य बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय और राखी विक्रय की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने की इजाजत दी गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.