कुंदन सिंह, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। नेपाल के करीब 115 साल पहले अस्तित्व में आया नौगढ़ रेलवे स्टेशन का अब सिद्धार्थनगर स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इसकी औपचारिक घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नौगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर सिद्घार्थनगर स्टेशन कर दिया है। कागजातों में भी यह बदलाव हो गया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नए नाम सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल और रेलवे के अधिकारी ऑनलाइन मौजूद रहे।
लगभग 115 वर्ष पूर्व तराई क्षेत्र में स्थित गोरखपुर-गोण्डा लूप मीटर गेज खंड के निर्माण के क्रम में 15 जनवरी, 1905 को उसका बाजार-बढ़नी खंड का कार्य पूरा होने के साथ ही नौगढ़ रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आया। इस रेल खंड को छोटी लाइन के रूप में जाना जाता था।
रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। क्षेत्रीय जनता के साथ सांसद जगदम्बिका पाल भी इसके लिए प्रयासरत थे। सांसद ने इसकी लड़ाई लड़ी थी। नाम बदलने की घोषणा काफी समय पहले की गई थी। रेलमंत्री ने कहा कि जगदंबिका पाल एक आदर्श सांसद के रूप में जाने जाते हैं। आज का दिन आनंद और उत्सव का है। अर्से से मांग पूरी होने पर जनपदवासी गौरवान्वित होंगे। बौद्घ अनुयायियों के लिए भी सुखद क्षण होगा। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में कई अहम कार्य हुए हैं। स्टेशन के दूसरे प्लेटफॉर्म से सटे मुख्य सड़क का निर्माण कराने की जरूरत है। जिससे डुमरियागंज, बांसी, इटावा जैसे क्षेत्रों से पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।
ज्ञात हो कि सबसे पहले वाराणसी जंक्शन से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था। ये स्टेशन यूपी के चंदौली जिले के शहर मुगलसराय में आता है। इससे पहले वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन रखा गया है। इलाहाबाद जंक्शन का नाम भी बदल कर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया। हालांकि इस शहर में लगभग शुरुआत से ही प्रयागराज नाम का एक और स्टेशन मौजूद है जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के करीब है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.