---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों पुलिसकर्मी मध्यप्रदेश के थे। बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 पर पुलिया से तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर टकरा गई। हादसा आगरा से नोएडा जाते हुए मार्ग पर हुआ।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना भूडेरा की पुलिस टीम अगवा की गई युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने के लिए जा रही थी। बोलेरो में सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सभी शव कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम, अगवा युवती को बरामद करने हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.