राहुल प्रकाश, हाथरस: हाथरस में दलित युवती से कथित गैंगरेप और मौत पर सियासी घमासान तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने आ रहे राजनेताओं का सिलसिला जारी है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज हाथरस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीड़ित परिवार के गांव के अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन धक्का मुक्की में नीचे गिर गए। हालांकि फिर तुरंत उन्हें उठा लिया गया। पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई।
तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल हाथरास पहुंचा। इसमें शामिल डेरेक ओब्रायन राजसभा सांसद, सासंद डॉ काकोली घोष, प्रतिभा मंडल सांसद और ममता ठाकुर पीड़िता के गांव नही जाने दिया गया। प्रवतिनिधि मंडल ने नारेबाजी की। अधिकारियों से नौक झोंक भी हुई। इसके बाद धरने पर बैठ गए। टीएमसी सांसदों ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'आखिर यह कैसा जंगलराज है, जहां एक सांसद को एक दुखी परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है।' उन्होंने पुलिस से कहा कि इस समय उनका दल पीड़िता के परिवार से महज 1.5 किलोमीटर दूर हैं और आगे का सफर वे पैदल ही पूरा करेंगे।
इस घटना के बाद टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने कहा कि हमने जैसे ही अंदर घुसने की कोशिश की, तो लेडीज पुलिस ने हमारे ब्लाउज पकड़ के रोका, हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया। इस वाकये के बाद डेरेक ओ ब्रायन रास्ते पर ही धरने पर बैठ गए।
वहीं टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल का कहना है कि 'हमें ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा है ताकि वह हम संवेदना व्यक्त कर सके। हमने अपना परिचय भी दिया, लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया और पुलिस द्वारा धक्का मुक्की की गई। अगर वो एक महिला सांसद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना करें।'
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उन पर सरकारी अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। परिवार ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अपने बयान बार-बार बदलने बदलने को लेकर दबाव डाल रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.