नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। ये सुनवाई पीड़िता के शरीर का कथित तौर पर मनमाने तरीके से, परिवार की मर्जी के बिना और रातोरात अंतिम संस्कार कराने के मुद्दे पर होगी। पीड़ित परिवार को आज ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अपना बयान दर्ज कराना है। उक्त मामला 'गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार के अधिकार' टाइटिल के तहत न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व न्यायमूर्ति राजन रॉय की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है। इस मामले से जुड़े अधिकारियों को भी आज हाईकोर्ट में पेश होना है।
हाथरस कांड का पीड़ित परिवार भारी सुरक्षा इंतजामात के बीच लखनऊ के लिए रवाना हो गया है। जनपद के डीएम प्रवीन लक्ष्यकार व एसपी भी साथ में मौजूद हैं। तड़के एसडीएम, सीओ की अगुवाई में पीड़िता के पिता, दोनों भाई, बहन और मां को हाईकोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा है।
घर से निकलते वक्त जब पीड़िता के पिता से पूछा गया कि वो कोर्ट में क्या बताएंगे तो उनको कहना था कि मेरी बेटी के साथ बहुत अनर्थ हुआ । बिना परिवार की मर्जी के उसके डेड बॉडी को दफना दिया गया। मतलब अभी भी पीड़िता का परिवार इस बात पर अड़ा हुआ है कि वो कोर्ट के सामने कहेगा कि पुलिस ने जबरन आधी रात को उसकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया । एसडीएम ने कहा कि भारी सुरक्षा के बीच हम इनको लेकर जा रहे हैं । टेंशन की कोई बात नहीं है । साथ में हाथरस के डीएम भी होंगे ।
इससे पहले पीड़ित परिवार ने रात में लखनऊ जाने से इंकार कर दिया था। पीड़िता के भाई के मुताबिक, हम रात में लखनऊ का सफर नहीं करना चाहते हैं। वहीं, परिवार के इनकार के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि अब लखनऊ के लिए सोमवार सुबह 5.30 बजे निकलना है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। यही नहीं, इस पूरे मामले को लेकर परिवार ने अपनी जान का खतरा बताया था, इस वजह से उन्हें पुलिस की सुरक्षा दी गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.